Gurukul industrial training institute has an independent placement cell to facilitate campus placement and jobs for the trainees. The Placement Cell organizes campus interviews by inviting various companies for the placement of the student for jobs. It fulfils dual purposes, one for trainees securing their future career, another for the industry securing the best fresh talent available in the region to train and mould them for their long time need of the employees. The cell undertakes various activities of training and grooming of trainees.
The placement cell also imparts training in soft-skills, personality development, written and oral skill and about overall employment trends in both public and industrial sectors.
Over the years, several well-known industries of the manufacturing world and other agencies have visited the campus for recruitment of our trainees.
Training and Activities
Training
1. Industrial Training as per NCVT norms
2. Communication skills
3. Soft skills
4. Personality Development
5. Conduct of mock interviews
Activities
1. Industrial Visits & Educational Tours.
2. Placement through Campus Interviews.
3. Career counselling seminar & conferences.
4. Creation of Alumni association, meetings, & get-together.
5. Creation of placement brochure and Data bank.
रोजगार प्रकोष्ठ
संस्थान का रोजगार प्रकोष्ठ सफल प्रशिक्षणार्थियो को अग्रणी औद्योगिक संस्थानों में नियुक्ति करवाने के लिए कार्यरत है lजिसका मुख्य कार्य प्रशिक्षणार्थियो को उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप बनाने के लिए आवश्यक कौशल सिखाना,रोजगारो के अवसरों से अवगत करना,तथा राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय उद्योगों से व्यावसायिक सम्बन्ध बनाते हुए मोटिवेशनल प्रोग्राम व कैंपस इंटरव्यू आयोजित करना हैl
प्रशिक्षणार्थियो का डाटा बेस तैयार कर विभिन्न आवश्यकतावान उद्योगों को भेजा जाता है साथ ही प्रशिक्षणार्थियो को आवश्यकतावान उद्योगों में रोजगार के लिए आवेदन प्रक्रिया से अवगत कराया जाता है!रोजगार प्रकोष्ठ प्रशिक्षणार्थियो को रोजगार के अवसरों के साथ साथ शिक्षुता प्रशिक्षण,उच्च तकनिकी शिक्षा,स्वरोजगार स्थापित करना सम्बंधित जानकारी,उच्च शिक्षुता प्रशिक्षण संस्थानों की आवेदन की प्रक्रिया की सूचना समय समय पर बोर्ड पर प्रदर्शित की जाती है lइस प्रकार रोजगार प्रकोष्ठ प्रशिक्षणार्थियो के भविष्य योजना बनाने तथा रोजगार दिलवाने में सहायता करता है l
प्रशिक्षण और गतिविधियां:-
प्रशिक्षण:-
1. एनसीवीटी मानदंडों के अनुसार औद्योगिक प्रशिक्षणl
2. संचार कौशल l
3. सॉफ्ट स्किल्स l
4. व्यक्तित्व विकास l
5. मोक्क साक्षात्कार l
क्रियाएँ :-
1. औद्योगिक दौरे और शैक्षणिक भ्रमण।
2. कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से प्लेसमेंट।
3. करियर परामर्श सेमिनार और सम्मेलन।
4. पूर्व छात्रों एसोसिएशन,मीटिंग्स,।
5. प्लेसमेंट ब्रोशर और डाटा बैंक का तैयार करना।
Copyright © 2024 All Rights Reserved. Design & Maintained By NG Softech. Find Latest ITI Jobs.