Placement Policy

Placement Policy:-

 

The first step towards placement is to invite all the companies through letters and emails by providing them with details of the trades run in the institution, and fixing dates for campus recruitment. We visit, send students as well as their resumes to HR Departments of various industries/companies. The resume /data of the students are also mailed to outstation organizations for recruitment purposes.

We contact our alumni, who are working in different organization/ self employed / entrepreneur to contact their HR department for placement of fellow students. We contact various companies directly through HR firms, placement agencies and job websites for placements. The students also get placed via personal contacts.

नियुक्ति निति

संस्थान द्वारा रोजगार प्रदाता कंपनियों को संस्थान में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमो के बारे में पत्र अथवा ईमेल के माध्यम से सूचना भेजी जाती है l उनसे अनुरोध किया जाता है की वे संस्थान में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन करे l कंपनी द्वारा सहमती मिल जाने पर प्लेसमेंट कैम्प हेतु तारीख तय की जाती है l

हम विभिन्न उद्योगों, कम्पनियों के मानव संसाधन विभागो को प्रशिक्षितो के बायोडाटा समय समय पर भेजते है l कंपनी में आवश्यकता होने पर छात्र को कंपनी में जाकर साक्षात्कार देने की जानकारी दी जाती है l

हम अपने पूर्व छात्रो को जो कि अलग अलग संगठनो, उद्योगों में कार्य कर रहे है तथा स्वयं का कोई व्यवसाय कर रहे है, से अपने जूनियर प्रशिक्षणार्थियो की नियुक्ति के लिए अपने मानव संसाधन विभाग से संपर्क कर जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाता है l

संस्थान द्वारा आयोजित सभी प्लेसमेंट कैम्प में अन्तिम परीक्षा में सम्मिलित प्रशिक्षणार्थियो के साथ साथ पूर्व में उत्तीर्ण प्रशिक्षितो को भी सूचित कर कैम्प में उपस्थित होने का अवसर प्रदान किया जाता है l

जो प्रशिक्षणार्थी किसी व्यावसायिक उपक्रम अथवा उद्योग में कार्य कर चुके है परन्तु अभी कार्यरत नहीं है l ऐसे प्रशिक्षितो को अनुभव अनुसार कैम्प में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाता है l संस्थान द्वारा ओपन  / पूल कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन भी किया जाता है l जिसमे अन्य संस्थानों से उत्तीर्ण योग्य प्रशिक्षितो को कैम्प में उपस्थित होने की अनुमति दी जाती है l

हम अपने पूर्व छात्रों से संपर्क करते हैं, जो अलग-अलग संगठन / स्वयं नियोजित / उधोग में कार्यरत है, मे नियुक्ति के लिए अपने मानव संसाधन विभाग से संपर्क करते हैं।

हम एचआर फर्मों, प्लेसमेंट एजेंसियों और नियुक्तियों के लिए नौकरी वेबसाइटों के माध्यम से सीधे विभिन्न कंपनियों से संपर्क करते हैं।

प्रशिक्षितो को व्यक्तिगत संपर्कों के माध्यम से भी रोजगार के अवसर प्राप्त होते है।

 


Subscribe our newsletter