Messages

Director's Message

देश में सामाजिक, शैक्षणिक व व्यावसायिक स्तर पर प्रमुख बदलाव आ रहे है रोजगार के परम्परागत साधन युवा पीढ़ी को रोजगार देने में असमर्थ है जिसके कारण रोजगार के नये साधन व उद्योगों की स्थापना करना मूल आवश्यकता है इसकी पूर्ति के लिये युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित करना आवश्यक हो गया है।

उद्योगों में तकनीशियनों की अपार आवश्यकता है जिससे मूलभूत तकनीकी कार्य जैसे मशीन ऑपरेशन, मशीनों का रखरखाव, गुणवत्ता परीक्षण, उपकरण परीक्षण, मशीन स्थापना आदि के लिए कुशल, प्रशिक्षित तकनीशियनों की आवश्यकता होती है जहाँ बिना आवश्यक प्रशिक्षण अर्जित किये युवा कार्य करने में असक्षम है।

संस्थान विगत 15वर्षो से रोजगारमखी व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षणार्थियों के लिये रोजगार व उद्योगों के लिए तकनीशियन उपलब्ध कराने में सहयोग व मार्गदर्शन कर रहें है। प्रशिक्षणार्थियों को आवश्यक कौशल सिखाने के साथ आत्मविश्वास जागृत कर स्व उद्यमी बनने के लिए भी प्रेरित करते है इन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु संस्थान के प्रबन्धक, प्राचार्य, अनुदेशक मिलकर टीम भावना के साथ कार्य करते है।

संस्थान में नियोजन प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है जिसका मुख्य कार्य प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के अवसरों से अवगत कराना, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय औद्योगिक संस्थाओं से मधुर व्यावसायिक संबंध स्थापित करना, मोटिवेशनल प्रोग्राम, लघु अवधि के मंचार कौशल कोर्स व परिसर साक्षात्कार आयोजित करना तथा प्रशिक्षणार्थियों को उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप नियोजन के लिए मार्गदर्शित करना है।

हमारे सम्थान की कार्यशालाएं आधुनिक मशीनों, यत्रों, हस्त औजारों, शिक्षण सहायक सामग्री आदि से सुसज्जित है तथा स्मार्ट क्लास रूम की स्थापना की गई है जिनमें प्रांजेक्टर का उपयोग कर अध्ययन कराया जाता है। अनुदेशकों की दक्षता बढाने के लिए उपरोक्त शिक्षण सहायक सामग्री उपलब्ध करवाने के साथ-साथ आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

हमारे प्रशिक्षणार्थी केन्द्र व राज्य सरकार के सरकारी विभागों, सरकारी उपक्रमों यथा विद्युत उत्पादन निगम, विद्युत वितरण निगम, विद्युत प्रसारण निगम, भारतीय रेल, दिल्ली मेट्रो, जयपुर मेट्रो, गेल, डिफेंस, राजस्थान रांडवेज, राजस्थान पुलिस अन्य विभिन्न सुरक्षा बलों, सरकारी संगठनों में चयनित होकर कार्यरत है। साथ ही निजी क्षेत्र यथा मारूति सुजुकी, बॉश, सांनी. हॉण्डा, हीरा, सुजुकी, एक्साइड, जेसीबी, बॉश, जीनस, माइक्रोमेक्स, यामहा, रील, आदि द्वारा आयोजित परिसर साक्षात्कार में चयनित होकर अथवा संस्थानों द्वारा अपनाई गई चयन प्रक्रिया से चयनित होकर सफलतापूर्वक कार्य कर रहे है। तथा कुछ प्रशिक्षणार्थी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशक के पद पर कार्यरत है।

हम प्रशिक्षणार्थियों को व्यावसाबिक,तकनीकी व नैतिक शिक्षा देकर देश व समाज के लिए सभ्य नागरिक, तकनीशियन व उदयमी तैयार करने में प्रयासरत है।

आप सभी के जीवन में सफलता हेतु शुभकामनाएँ।

Shiv Sunda

(Director)


Subscribe our newsletter