गुरुकुल आईटीआई ने दोहराया इतिहास हरीश कुमार रहे अव्वल
द्वितीय वर्ष की एनसीवीटी सैद्धांतिक परीक्षा में प्राप्त किए 98% अंक l
हाल ही में एनसीवीटी द्वारा आईटीआई द्वितीय वर्ष परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है, यह परीक्षा नवंबर 2020 में आयोजित हुई थी, इसमें गुरुकुल आईटीआई का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा है l पांच्यावाला जयपुर में रहने वाले आईटीआई के होनहार छात्र हरीश कुमार ने सैद्धांतिक विषय में 98% अंक प्राप्त किए हैं तथा सम्मिलित रूप से 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं l द्वितीय स्थान पर जोबनेर में रहने वाले होनहार छात्र लक्ष्मण लाल यादव ने सैद्धांतिक विषय में 95% अंक प्राप्त किए हैं तथा सम्मिलित रूप से 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं l 17.30% छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, सभी प्रशिक्षणार्थियों में उत्तम परीक्षा परिणाम के बाद हर्ष का माहौल है l
गुरुकुल आईटीआई के प्रशिक्षणार्थी पूर्व में भी इस तरह 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त कर परिवार व संस्थान का नाम रोशन करते रहे हैं l
कोरोना काल की विषम परिस्थितियों के कारण इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया था इसका परीक्षा केंद्र राजकीय आईटीआई संस्थान था l
गुरुकुल आईटीआई के प्राचार्य दिनेश कुमार शर्मा ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्रों को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की है l
संस्था निदेशक ने संस्थान के टॉपर हरीश कुमार व उसके परिवार को इस उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी तथा सभी छात्रों के उत्तम भविष्य की कामना की l निदेशक ने बताया कि सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी होने पर शीघ्र ही दीक्षांत समारोह का आयोजन कर संस्थान टॉपर हरीश कुमार व अन्य छात्रों का सम्मान कर सर्टिफिकेट्स वितरण किया जाएगा l