Career After 10+2 Arts

Career After 10+2 Arts

12वीं आर्ट्स साइड के बाद करने क लिए कोर्स | BEST COURSE AFTER 12TH ARTS STREAM

अगर आप अपनी 12वीं आर्ट्स साइड से की है या कर रहे हैं तो आपके मन में यह विचार ज़रूर आता होगा की अब ऐसा क्या करे। वैसे यह ख्याल सभी के मन में आता हैं क्युँकि सफलता के लिए सही निर्णय लेना अतिआवश्यक है और अधिकतर विद्यार्थियों के मन में यह विचार ज़रूर होगा की इस समय कौन सा कोर्स करे जिसकी फ्यूचर में डिमांड बहुत ज़्यादा हो।

लेकिन कुछ विद्यार्थियों का यह भी मानना है की अगर उनके पास साइंस और कॉमर्स जैसी स्ट्रीम नहीं है तो वह कुछ अच्छा नहीं कर सकते। पर मेरा ऐसा मानना है की जितनी कोर्स अपोरचुनीटी आर्ट्स साइड वालो के पास होती है उतनी और किसी के पास नहीं होती है।

और अगर आपने अपनी 12वीं आर्ट साइड से पास की है तो चिंता न करे क्युँकि यहाँ पर है आपके लिए बहुत अच्छे कोर्स ओपोरचुनिटी जिसको कर के आप फ्यूचर में एक अच्छी सैलरी ले सकते हैं, यहाँ जो कोर्स है तो आप ऐसा न सोचे की इसे करने क लिए आप लोगो को कोई टेक्निकल नॉलेज होनी चाहिए ऐसा नहीं हैं आप इसी बड़े आराम से कर सकते हैं तो चलिए जानते कुछ कोर्सेज के बारे में -

टॉप कोर्स 12वीं आर्ट्स के लिए। Top  course after 12th

आईटीआई (ITI )

इस कोर्स के अंतर्गत विभिन्न ट्रेड्स में ट्रेनिंग दी जाती है यथा इलेक्ट्रीशियन,फिटर,इलेक्ट्रॉनिक्स,मोटर मैकेनिक,प्लंबर,वायरमैन,कारपेंटर,इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी,  प्लास्टिक ऑपरेटर, मशीनिस्ट आदि।

मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाओं के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि भारत वर्ष में आने वाले समय में प्रशिक्षित युवाओं की डिमांड बढ़ने वाली है। यह डिमांड सरकारी व गैर सरकारी दोनों ही क्षेत्रों में रहेगी तथा बढ़ते औद्योगीकरण के साथ यह बढ़ती जाएगी युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वह समय पर प्रशिक्षित होकर आने वाले इन अवसरों के लिए तैयार हो जाएं। प्रशिक्षित युवाओं के पास सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में नौकरियां करने के अतिरिक्त स्वयं का व्यवसाय करना एंटरप्रेन्योरशिप की भी अत्यधिक संभावनाएं हैं।

 इसमें इलेक्ट्रिशियन ट्रेड देश  की सबसे अधिक पॉपुलर ट्रेड हैं क्योंकि इस ट्रेड में सर्वाधिक जॉब अपॉर्चुनिटी व एंटरप्रेन्योरशिप अपॉर्चुनिटी उपलब्ध हैं। इलेक्ट्रिशियन ट्रेडसे कोर्स करने के उपरांत प्राइवेट सेक्टर में 15000 से 25000 तक की जॉब आसानी से मिल जाती है। यह 2 वर्षीय कोर्स करने के बाद छात्रों को सरकारी क्षेत्र में आने वाली विभिन्न वैकेंसी यों जैसे कि बिजली विभाग की वैकेंसी रेलवे की वैकेंसी इत्यादि में अत्यधिक अवसर उपलब्ध होते हैं, साथ ही यह सर्टिफिकेट इंटरनेशनल वेलिड होता है जिससे छात्र विश्व के किसी भी देश में जाकर इलेक्ट्रीशियन कार्य कर सकते हैं। इसी भांति अन्य ट्रेडकी भी  अपनी काबिलियत है, तथा सभी ट्रेट्स में रोजगार की भरपूर संभावनाएं हैं छात्र अपनी रूचि के अनुसार ट्रेड का चयन कर सकता है। छात्रों के लिए विशेष ध्यान रखने योग्य बात यह है कि उन्हें ऐसे संस्थान में ही प्रवेश लेना चाहिए जहां उन्हें संपूर्ण प्रशिक्षण मिले क्योंकि बिना प्रशिक्षण के अच्छे रोजगार के अवसरों की संभावनाएं कम हो जाती है। इसलिए कोर्स के चैन के साथ साथ आईटीआई संस्थान का भी चयन समझदारी से करें तथा संस्थान का ट्रेक रिकॉर्ड चेक कर एडमिशन लेवे।

सोलर पैनल एनर्जी कोर्स (Solar Panel Energy Course)

आईटीआई में इस कोर्स की भी ट्रेनिंग दी जाती है, यह एक बहुत बेहतरीन ट्रेनिंग कोर्स है और अभी इसकी इंडस्ट्री में बहुत डिमांड है और भविष्य में इसकी बहुत ही ज़्यादा डिमांड होगी। इसमें सोलर पैनल (सौर ऊर्जा ) से रिलेटेड चीज़े सीखने को मिलती हैं। सूर्य के रोशनी से ऊर्जा उत्पन्न करना यह अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है मतलब बिना ईंधन के ऊर्जा । आप इस कोर्स को बड़ी आसानी से कर सकतें हैं और एक अच्छी नौकरी पा सकतें हैं और आप भी उन लोगो की तरह लाभ उठा सकतें जो लोग इस फील्ड से अच्छे पैसे कमा रहे हैं।

पॉलिटेक्निक (Ploytechnic)

  यह आर्ट साइड वालो के बहुत अच्छा कोर्स हैं इसमें बहुत सारी ट्रेड है।जैसे - कंप्यूटर साइंस , मेकेनिकल, एलेक्ट्रिशन,ऑटोमोबाइल्स, प्लास्टिक, फैशन डिज़ाइन ,इंटीरियर डिजाइनिंग,इलेक्ट्रॉनिक्स और इत्यादि और आप अपनी पसंद अनुसार इसे चुन सकते हैं और उसमे करियर बना सकते हैं। यह 3 साल का कोर्स होता है।

ट्रेवल्स एंड टूरिज्म (Travel & tourism)

अगर आप को घूमना फिरना और अच्छी जगहों के बारे में जानना पसंद है तो यह कोर्स  आप के लिए हैं इसमें आप को नयी नयी जगहों के लिए एक गाइड के रूप में काम करना होगा और टूरिस्ट को उन जगहों के बारे में अच्छे से बताना होगा । आप को इसके नाम से ही पता चल गया होगा की यह किस प्रकार का कोर्स हैं

रिटेल मैनेजमेंट (Retail management)

आप को नाम से ही पता चल गया होगा की यह किस प्रकार कोर्स हैं। जी हाँ इस कोर्स को करने के बाद आप लोगो को जॉब भी आसानी से मिल जाएगी। इसमें आप लोगो की बड़े-बड़े मॉल्स में कस्टमर डीलिंग करनी होती है जैसे उसे कपडे अथवा किसी चीज़ के बारे में जानकारी देना जिससे वो बहुत आसानी से उस चीज़ को खरीद सके।

हॉस्पिटैलिटी (Hospitality)

अगर आप के पास एक रेप्युटेशनल स्किल है तो आप यह कोर्स बहुत आसानी से कर सकते हैं यह कोर्स 1 से 2 वर्ष का होता है और इसमें आप लोगो को बड़े बड़े होटल में जॉब करनी होती है। जिसमे टूरिस्ट, मुसाफिर या होटल में रहने वालो का सम्मान पूर्वक ख्याल रखना होता है और इस काम के दौरान कभी भी गुस्सा नहीं करना होता ।

फिटनेस ट्रेनर (Fitness trainer)

अगर आप एक अच्छी फिटनेस वाले हो और आप को फिटनेस के बारे में थोड़ा बहुत पता है तो यह कोर्स आप ही के लिए है, यह एक बहुत ही अच्छा कोर्स है। यह कम से कम 1 साल का कोर्स होता है और इस कोर्स को करने क बाद आप एक फिटनेस ट्रेनर के रूप में अपनी सेवा दे सकते हैं। आप चाहे तो घर घर भी अपनी सेवा दे सकते हैं आप एक जिम ट्रेनर भी बन सकते हैं। आप एक स्टैमिना ट्रेनर फिजिकल ट्रेनर आदि जैसे भी काम कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद ।

बी.सी.ए (B.C.A)

यह एक बैचेलर कोर्स और एडवांस बैचेलर कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स है यह 3 साल का होता है यह कोर्स थोड़ा टेक्निकल तो होता ही है और यह बहुत लोकप्रिय कोर्स है इंडस्ट्री इस कोर्स के बाद एक अच्छा सैलरी पैकेज देती है। हालाँकि इसमें आपके पास बेसिक कंप्यूटर नॉलेज होनी चाहिए न हो तो भी कोईं बात नहीं ।

ए.डी.सी.ए (A.D.C.A )

अगर आप कंप्यूटर फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप यह कोर्स ज़रूर करे क्योंकी इसमें आप को बेसिक कंप्यूटर से रिलेटेड हर वो चीज़ सीखने को मिलेगी को असल में होती है। समझ लीजिये इस कोर्स को करने क बाद कंप्यूटर की फील्ड में करियर बनाने में आप को ज़्यादा परेशानी नहीं होगी। यह 1 साल का कोर्स होता हैं आप चाहे तो इसे करने क बाद नौकरी भी कर सकते हैं।

 तो यह तो कुछ कोर्स जिसम से आप अपने मन पसंद का कोर्स चुन कर उसे कर सकते हैं। उम्मीद करता हु की यह आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा।

Comments

Submit Comments

Course List

Trade - Electrician

Trade - Electrician

Duration:2 Year
Electronics Mechanic

Electronics Mechanic

Duration:2 Year
Health Senitory Inspector

Health Senitory Inspector

Duration:1 Year
E-Learning

E-Learning

Duration:1 Year

Educational video


Subscribe our newsletter