विनोद कुमार वर्मा 87.23% प्राप्त रहा अव्वल, 24% छात्रों को मिले 80% से अधिक अंक.गुरुकुल आईटीआई में हाल ही में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा के परिणाम मे 96 प्रतिशत से अधिक छात्र उतीर्ण रहे , संस्थान की तरफ से 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षनार्थियो के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इस अवसर पर सर्वाधिक अंक 87.23 प्रतिशत प्राप्त करने वाले प्रशिक्षनार्थी विनोद कुमार वर्मा का निदेशक एस आर सुंडा द्वारा माल्यार्पण कर, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया, अन्य 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षनार्थियो में नेमीचंद कुमावत 86%, सूर्य प्रकाश 84.62%, सोहन लाल कुमावत 84.46%, लक्ष्य यादव 84.31%, सुरेन्द्र कुमावत 83.23%, हेमंत वर्मा 83.08%, रामावतार कुमावत 82.92%, दिनेश कुमावत 82.15%, मोहित कुमावत 82.00%, सुरेन्द्र जाट 81.38%, सुनील सायक 81.23%, प्रवीण कुमावत 80.46%, अजय कुमावत 80.15% के साथ 24 % छात्र 80 % से अधिक अंक प्राप्त करने मे सफल रहे जिनका प्राचार्य दिनेश शर्मा व अन्य अनुदेशको द्वारा माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया.